19 नवम्बर को कोसम इनाम सहित 96 ग्राम पंचायतों में लगेगा बैंकिग कैम्प।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 November, 2022 16:12
- 664

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
18-11-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
19 नवम्बर को कोसम इनाम सहित 96 ग्राम पंचायतों में लगेगा बैंकिग कैम्प।
कौशाम्बी । एल0डी0एम0 जितेन्द्र चौधरी ने अवगत कराया है कि वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण (ग्राम पंचायत स्तरीय-वित्तीय समावेशन) अभियान के तहत दिनांक 19 नवम्बर को ग्राम पंचायत-सादिकपुर सेमरहा, मो0 पइन्सा, टाण्डा, अफजलपुर सातों, जमदुआ, निखोदा, बैरमपुर, खपरा खनदेवरा, हकीमपुर, महिला, बन्थरी, घोसिया, नरसिंहपुर कछुवा, केसारी, हिनौता, अमनीलोकीपुर, उदाथू, अतरसुइया, पिण्डरा सहावनपुर, कोसम ईनाम, मो0 ता0 इब्राहिमपुर, ऐलई उर्फ बक्सीपार, कादिराबाद, मोहम्मदपुर, नुरपुर हाजीपुर, उचरावां, पुनवार, इच्छना, सैयद सरावां, मर्दानपुर वर्जी, करनपुर सौरई, नगियामई, तिल्हापुर, सोंधिया, बरई सलेम, चलौली, बौली, बलीपुर टाटा, अम्बाई बुजुर्ग, साढो, गौरा, अमीना, गुवारा तैयबपुर, गोविन्दपुर गोरिया, तैयबपुर मंगौरा, कसेंदा, विदनपुर ककोढ़ा, फरीदपुर चकताजपुर, कोखराज, मोहनापुर, सेवढ़ा, रहीमपुर मौलानी, मोहिद्दीनपुर देवछार, मानपुर गौरा, नगरेहा कला, अकबराबाद, रामपुर धमावां, चकमानिकपुर सैयदराजे, पहाड़पुर कोदन, अन्दावां, मलाक सद्दी, मौगरी कड़ा, गिरधरपुर, देवरा, शाहपुर पेरवा, जवई पडरी, वैशकांटी, उखैयाखास, बट-बन्धुरी, रक्सवारा, बलकरनपुर, शिवरा, म्यौहरिया, जाठी, पिपरकुण्डी, उमरावां, रघुनाथपुर, कोटिया, गिरियाखालसा, बिगहरा उस्मानपुर, मिर्जापुर जवई, हिसामपुर बहरेमऊ, जलीलपुर, लेहदरी खतीब, हटवा रामपुर मडूकी, कनवार, महमूदपुर, देवखरपुर, जाफरपुर महावा, सराय यूसुफ, बिदनपुर आमदकरारी, बम्बूपुर, बरैसा, धनपरा, पंसौर एवं पण्डीरी (कुल-96 ग्राम पंचायत) के पंचायत भवन में बैंकिग कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिन लोगों के बैंक खाते नहीं खुले हैं वे सभी लोग अपना बैंक खाता निःशुल्क खुलवा सकतें हैं। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति अपना आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकतें हैं।
एल0डी0एम0 ने बताया कि 26 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बैकों द्वारा कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का निःशुल्क खाता खोला जायेंगा, के0वाई0सी0 की जायेंगी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेंगा तथा के0सी0सी0 एवं मुद्रा लोन के आवेदन प्राप्त किये जायेंगें। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेंगा।
Comments