15 जनवरी तक स्कूल में अवकाश
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 January, 2024 05:07
- 1164

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
15 जनवरी तक स्कूल में अवकाश
कौशाम्बी। कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में शीतलहर और ठंड के चलते जारी अवकाश को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।अब जिले के कक्षा 01 से लेकर 08 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे।
इस आशय का निर्देश कौशाम्बी बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने सभी एबीएसए को भेज दिया है,उन्होंने निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
जिले में ठंड का सितम दिनोदिन बढ़ता जा रहा है,गुरुवार को हुई कड़ाके की धूप के बाद शुक्रवार को ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप और अधिक बढ़ गया, दोपहर एक बजे तक तो सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बढ़ी ठंड को देखते हुए बीएसए ने जिले भर के कक्षा 01 से 08 तक के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद कर दिया है।
उन्होंने इसके लिए सभी एबीएसए को निर्देशित किया है कि अवकाश के दौरान उनके ब्लॉक क्षेत्र में कोई भी स्कूल खुला नहीं मिलना चाहिए, कोई स्कूल खुला मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।बीएसए का आदेश मिलने के बाद सभी एबीएसए ने अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्रकार के स्कूलों के जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया है।

Comments