विंध्याचल में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों की नाव पलटी 6 लोग लापता बचाव कार्य जारी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
विंध्याचल में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों की नाव पलटी 6 लोग लापता बचाव कार्य जारी।
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत माता विंध्यवासिनी के धाम में दर्शन पूजन करने आए कुछ श्रद्धालुओं की गंगा में नाव विहार के दौरान नाव पलट गई मौके पर बचाव कार्य जारी 6 लोगो को प्रशासन द्वारा बचा लिया गया है और 6 लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल के मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में दर्शन करने आए झारखंड के धुरहा गांव निवासी राजेश तिवारी पुत्र भुवनेश्वर तिवारी उम्र लगभग 35 साल जो की अपने परिवार के साथ विंध्याचल के अखाड़ा घाट से नौका विहार पर निकले थे दूसरे छोर से वापसी के समय अचानक नाव पलट गई जिसमे राजेश तिवारी के साथ उनके परिवार के 12 सदस्य सवार थे जिसमे राजेश, 35 साल विकास, 28 साल दीपक 27 साल , अलका 9 साल , रितिका 7 साल, चालक अज्ञात को बचा लिया गया है बाकी नाव में सवार गुडिया ,28 साल , खुश्बू,30 साल अनीशा ,26 साल , सत्यम , 5 साल , और साथ में एक बेटा ढाई साल और एक बेटी जो की 3 महीने की है वो डूब गए है जिनकी तलाश जारी है मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर और थाना विंध्याचल मौजूद है और गोताखोरों की मदद से बाकी लोगो की तलाश जारी है।
Comments