तेज रफ्तार मैजिक डाला ने घर के सामने अलाव ताप रहे युवक को रौंदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत

*तेज रफ्तार मैजिक डाला ने घर के सामने अलाव ताप रहे युवक को रौंदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत*
प्रतापगढ़, प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
01/11/2020
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनगंज बाजार में तेज रफ्तार मैजिक डाला ने युवक को मारी टक्कर युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।घर के सामने अलाव ताप रहा था युवक। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लालगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मैजिक में पलाई नदी डाला प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही मोहनगंज बाजार के पास पहुंचीं तो घर के सामने अलाव ताप रहे युवक को रौंदा, युवक को करीब 10 फुट की दूरी तक घसीटते ले गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मैजिक डाला ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने मैजिक डाला लेकर भाग रहे युवक को साक्कनी पुल के पास पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी समेत ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा। मौके पर सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक का नाम कपूर चंद्र केसरवानी सूत्र किशोरीलाल केसरवानी निवासी मोहनगंज। कपूर चंद्र की पत्नी व दो बेटियां एक बेटा है। पिता समेत भाई का रो-रोकर हुआ बुरा हाल। यह पूरा मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनगंज बाजार का है।
Comments