यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई।

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई। घायल दरअसल, तीनो एक ही बाइक से सवार होकर कही जा रहे थे। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
प्रतापगढ़ मानिकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री को टक्कर मार दी, जिससे वह तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में पिता पुत्री की दर्दनाक मौत पत्नी की हालत गम्भीर। ट्रक के अगले पहिए में फंसी और सवार, ट्रक घुसी खंती में, हादसे के बाद मचा हड़कम्प, मौके पर जुटी भीड़ ने पहिए के नीचे से बाइक सवार को कड़ी मसक्कत के बाद निकाला। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी को सीएचसी में कराया भर्ती जहा डॉक्टरों ने पिता पुत्री को घोषित किया मृत। मानिकपुर थाने के रहमत अली का पुरवा के पास हुई। स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई।
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर रहमत अली पुरवा थाना क्षेत्र स्थित मानिकपुर थाना रिस्तेदारी जा रहे एक के साथ मोटरसाइकिल जा रहे थे। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नजदीकी पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई.हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मानिकपुर यसो ने बताया कि पिता पुत्री की हादसे में मौत हो गई है जबकि पत्नी की हालत गम्भीर है। डॉ॰ इलाज कर रहे हैं। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
Comments