ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोग झुलसे
- Posted By: Abhishek Bajpai
- एक्सीडेंट
- Updated: 13 April, 2021 19:36
- 2999

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोग झुलसे
रायबरेली- रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में बने L-2 हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते वक्त विस्फोट हो गया। सिलेंडर का विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है और यहां पर इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रायबरेली जिला प्रशासन द्वारा आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री लालगंज के आवासीय परिसर में L2 हॉस्पिटल संचालित है। यहां पर भर्ती गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई। आज मरीजों के लिए आये ऑक्सीजन सिलेंडर को उतारते समय अचानक से विस्फोट हो गया जिसमें 2 मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनंन फानन में गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों का इलाज करने वाले जिला अस्पताल की इमरजेंसी के डॉक्टर संतोष सिंह की माने तो दोनों मरीज L2 हॉस्पिटल में रेल कोच फैक्ट्री लालगंज से आए हैं, वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते वक्त विस्फोट होने से दोनों गंभीर रुप से झुलस गए है, दोनों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
Comments