ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत
- Posted By: Alopi Shankar
- एक्सीडेंट
- Updated: 13 November, 2020 22:01
- 1394

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
सोरांव/प्रयागराज। सब्जी बेचने मंडी जा रहे साइकिल सवार किसान की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सोरांव एरिया में होलागढ़ मोड़ के पास हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। इस हादसे की खबर जैसे ही किसान के घर पहुंची, कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर निवासी राम अभिलाष मौर्य (30) पुत्र छोटेलाल मौर्य खेती-किसानी कर आजीविका चलाता था। हमेशा की तरह आज भी वह साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए मंडी जा रहा था। रास्ते में होलागढ़ मोड़ के समीप उसकी साइकिल में पीछे से किसी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे रामअभिलाष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया।
Comments