ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो की मौत

(काल्पनिक फोटो)
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट अभिषेक बाजपाई
ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो की मौत
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नॅशनल हाइवे 232 मगरहन का पुरवा गांव के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवको को टक्कर मारी दी जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई । जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई ।
बताया जा रहा है दोनों युवक स्कूटी सवार थे और लालगंज कस्बा आए हुए थे यहीं से अपने घर वापस जा रहे थे तभी लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें से धीरेंद्र और सर्वेश की मौत हो गई दोनों लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लालू मऊ गांव के रहने वाले हैं। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर ट्रक की तलाश में जुट गई है।
Comments