शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की सड़क हादसे में मौत

PPN NEWS
शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की सड़क हादसे में मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में नहर के पास बृहस्पतिवार शाम करीब 4 बजे मोटरसाइकिल में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रायबरेली जिले के महाराजगंज क्षेत्र का रहने वाला है।
इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम इसिया थाना महाराजगंज, जनपद रायबरेली का रहने वाला मृतक आशीष कुमार(25) मोहनलालगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम आया था।
शादी समारोह से वापस लौटते समय मऊ नहर पुलिया के पास ट्रक संख्या यूपी 53 जीटी 3447 के चालक नाम पता अज्ञात ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार कर रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Comments