सड़क किनारे पड़े मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने व्यक्ति को सीएससी में कराया भर्ती

सड़क किनारे पड़े मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने व्यक्ति को सीएससी में कराया भर्ती
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के मीनापुर में कयी दिनो से मानसिक विछिप्त इस कड़के की सर्दी में सड़क किनारे पड़ था कुछ लोगो ने सर्दी से बचने के लिए एक खाली पड़ दुकान में लिटाने के बाद पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को दी जिसके बाद विछिप्त को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मीनापुर गाँव में सिसेण्डी मौरावा मार्ग के किनारे पुलिया के पास एक मानसिक विछिप्त गंभीर हालत में पड़ था लोगो ने उसे सहारा देकर सड़क के किनारे स्थित खाली पड़ दुकान में पहुंचाने के तहसील कर्मचारीयो को इसकी सूचना दी, मामला एसडीएम विकास सिंह के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल लालाराम,सतेन्दर, शैलेन्द्र वर्मा व कर्मचारी सरकारी एम्बुलेंस लेकर मीनार पहुंचे व कई दिनों से भूखे विछिप्त युवक खाना पानी देने के साथ हीं गर्म कपड़े पहनाने के बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका इलाज चल रहाँ है।
एसडीएम विकास सिंह के मुताबिक युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Comments