संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
- Posted By: Mithlesh Kumar
- एक्सीडेंट
- Updated: 9 November, 2021 23:12
- 3137

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव में एक स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार बताया जाता है कि कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव निवासी अंतिमा उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री हरिश्चंद्र तिवारी भरवारी कस्बे के एक बालिका इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक सोमवार की दोपहर को पूरा परिवार घर छोड़कर खेत की ओर गए थे सोमवार की दोपहर बालिका की लाश घर के भीतर फंदे से लटक रही थी खेत से वापस आने पर परिजनों ने बालिका की लाश देखी परिजनों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व लाश उतार लिया उसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली छात्रा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि बालिका की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
Comments