सप्ताह भर पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
- Posted By: Alopi Shankar
- एक्सीडेंट
- Updated: 12 December, 2020 20:41
- 1504

प्रकाश प्रभाव न्यूज प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
सप्ताह भर पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
सोरांव/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव निवासी एक युवक की बीते दिनों बारात से वापस घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत पर ना केवल परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया बल्कि पूरे गांव में भी लोग गमगीन थे।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी शिव कुमार उर्फ लहरी का इकलौता बेटा पिंटू 25 वर्ष बीते 8 दिसंबर को मलाका स्थित अपनी मौसी की लड़की की शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात लौटते समय थाना क्षेत्र के मलाक चतुरी गांव के सामने प्रयागराज प्रतापगढ़ मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए प्रयागराज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था जहां आज शनिवार को उसकी मौत हो गई मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया।
बता दें कि पिंटू छः बहनों के बीच इकलौता भाई था और 6 वर्ष पूर्व इसकी शादी हुई थी जिससे 1 वर्ष का एक पुत्र भी है । पिता पुत्र दोनों सोरांव में चाय पान की दुकान किए हैं। घटना को लेकर मां गीता, पत्नी शीला समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Comments