सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल।
- Posted By: Alopi Shankar
- एक्सीडेंट
- Updated: 20 November, 2020 19:40
- 1442

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल।
सोरांव/प्रयागराज। इलाके के नहर ददौली चौराहे पर शुक्रवार सुबह सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। मौत की सूचना सुन परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि सोरांव थाना क्षेत्र के भोपतपुर अब्दाल पुर खास, गांव का रहने वाला निकाऊ 48वर्ष पुत्र बाबादीन खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शुक्रवार सुबह नहर ददौली चौराहे पर चाय पीने के लिए जा रहा था। इस दौरान पैदल सड़क पार करते समय प्रतापगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार पहिया वाहन चालक समेत भागने में सफल रहा। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार भी गिर पड़ा जिससे वह भी चोटिल हो गया। उधर निकाऊ की मौत की सूचना सुन उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं निकाऊ की मौत से उसकी पत्नी बेटे व पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Comments