सडक हादसे बुजुर्ग महिला और बच्ची की मौत

सडक हादसे बुजुर्ग महिला और बच्ची की मौत

PPN NEWS

ग्रेटर-नोएडा

सडक हादसे बुजुर्ग महिला और बच्ची की मौत के बाद एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई कर 10 बसो को सीज किया, 15 का चालान 


ग्रेटर-नोएडा नोएडा एक्सप्रेसवे पर बसों को चालक बसों को रोककर यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. बीते बुधवार को हुए ऐसे ही सडक हादसे एक बुजुर्ग महिला और उसकी धेवती की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि अन्य 6 लोग बाल-बाल बच गए.इस हादसे के बाद एआरटीओ विभाग एक्शन में दिखाई दिया और यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्रेटर-नोएडा नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया पुल के नीचे चेकिंग अभियान अवैध रूप से संचालित की जा रही बस इसके खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें 10 बसों को अवैध संचालन के कारण सीज किया गया है,  जबकि 15 बसों का चालान किया गया है.  


आरटीओ के परिवर्तन अधिकारी अजय मिश्र ने बताया कि ग्रेटर-नोएडा नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का रुकना मना है इसके बावजूद बस चालक और जगह जगह गाड़ियों को रोक गाड़ियों और बसों को रोककर यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. बीते बुधवार कलौंदा निवासी जायदा अपनी धेवती (बेटी की बेटी) फरीन, भतीजी साहिबा, नाजरीन, सुबिया, अंजुम, शाहिद व अरमान समेत 9 लोग को ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार को बस चालक ने सालारपुर अंडरपास से कुछ दूर पहले यात्रियों को बस से उतार दिया था। जब सभी यात्री यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते पैदल ही सालारपुर अंडरपास की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हे टक्कर मार दी जिसमें एक बुजुर्ज महिला और उसकी धेवती की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि अन्य 6 लोग बाल-बाल बच गए.


आरटीओ के परिवर्तन अधिकारी अजय मिश्र ने बताया कि बिहार,  गोरखपुर समय अन्य शहरों से दिल्ली आ रही और अवैध रूप से संचालित की जा रही बसों के खिलाफ यातायात पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त अभियान चलाया गया.  जो बस चालाक यातायात परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर बस कर रोक कर यात्रियों को उतार रहे थे उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है इस कार्रवाई में 10 बसों को अवैध संचालन के कारण सीज किया गया है,  जबकि 15 बसों का चालान किया गया है. अजय मिश्र ने बताया कि विभाग इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखेगा जारी रखेगा.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *