जौनपुर के एक युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत

prakash prabhaw news
मोहम्मद कैफ की रिपोर्ट
जौनपुर के एक युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत
जौनपुर, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी एक युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार लपरी गांव के निवासी स्वर्गी दूधनाथ यादव का 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव मुंबई के नासिक में जीवकोपार्जन के लिए गया था। वहां ट्रेलर चलाने का काम कर रहा था। एक दिन रोज की तरह जब अपना ट्रेलर लेकर निकला तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया और अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसकी हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही गाँव मे परिजनों में कोहराम मच गया। एचपी यादव ने बताया कि हमारे दो चाचा थे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण जीविकोपार्जन के लिए वह अभी कुछ दिन पहले ही गया था ।
उधर नासिक में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और शव का अंतिम संस्कार नासिक में ही करा दिया गया। आरोपी ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।आपको बता दे की मृतक लपरी निवासी एचपी यादव के चाचा थे। इस दुर्घटना की खबर से पूरे ग्राम सभा में शोक की लहर गूंज उठी है|
Comments