अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान, चालक वाहन संग फरार

PPN NEWS
अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान, चालक वाहन संग फरार
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज मौरावां मार्ग में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक युवक की जान ले ली। मोटरसाइकिल सवार युवक लखनऊ से अपने घर वापस लौट रहा था। खबर लिखे जाने तक दुर्घटना में लिप्त वाहन पकड़ में नहीं आ सका था।
उन्नाव जनपद के थाना असोहा क्षेत्र के पहासा गांव निवासी गुन्नू देवी ने बताया कि उनके पति सरवन पुत्र राम अवतार अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना यूपी 32 केपी 6387 से लखनऊ से अपने घर वापस आ रहे थे तभी सिसेंडी के आगे भदेसुआ मोड़ के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मेरे पति की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिससे मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मोहनलालगंज के सिग्मा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मोहनलालगंज थाने में अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा पंजीकृत कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है साथ ही शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments