अचानक सड़क पर रुकी विक्रम से कार की हुई टक्कर, दो घायल

अचानक सड़क पर रुकी विक्रम से कार की हुई टक्कर, दो घायल

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता) 

अचानक सड़क पर रुकी विक्रम से कार की टक्कर, दो घायल

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज चौराहे के आगे बलकरनपुर मोड़ के सामने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे विक्रम का पहिया निकल जाने से अचानक सड़क पर बिक्रम रुक गई।

प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ़्तार कार ने बिक्रम की जोर दार टक्कर हो गयी, जिससे विक्रम पर सवार दो लोगो को गंभीर चोट आई है। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है और कार सवार लोग भी घायल है। जानकारी के अनुसार तेलियन का पुरवा मजरा बलकरनपुर निवासी जितेन्द्र अपने छोटे बच्चे का इलाज करवाने बिक्रम से मूरतगंज गया था, घर वापस लौटते वक्त इमामगंज के पास विक्रम का पीछे का एक पहिया निकल गया जिस वजह से विक्रम मुड़ नही पाया और सड़क पर अचानक खड़ी हो गई।

सड़क पर अचानक विक्रम खड़े होने से कार का विक्रम से जोर दार टक्कर हो गयी, जिससे विक्रम चालक जितेंद्र व उसका भाई महेन्द्र सरोज घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक विक्रम के सड़क पर खड़े हो जाने से दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है और कार सवार लोग भी घायल हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *