PPN NEWS
टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत
कौशांबी जिले में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार किशोर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के पास की है। जहां पर थूलबुला गांव के रहने वाली अतुल कुमार अपनी बाइक से देवीगंज जा रहा था।
तभी कमालपुर गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर कुचलते हुए आगे जाकर खाई में पलट गई। हादसे में अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments