मिर्जापुर जिले के बरैनी घाट पर स्नान करने आया 12 वर्षीय बालक डूबा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज मिर्जापुर
रिपोर्ट मनोज कुमार
मिर्जापुर जिले के बरैनी घाट पर स्नान करने आया 12 वर्षीय बालक डूबा।
मिर्जापुर जिले में आज सुबह एक 12 वर्षीय बालक बरैनी घाट पर स्नान करने गया था और डूब गया
मिली जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के कछवां बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैनी गांव के पास गंगा नदी के घाट पर कछ्वां डीह निवासी श्रीधर यादव अपने 12 वर्षीय पुत्र शिवम् यादव के साथ आज सुबह लगभग 9 बजे गंगा स्नान करने पहुंचे गंगा स्नान करने के दौरान जब श्रीधर यादव स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित करने लगे उस दौरान 12 वर्षीय चंचल बालक शिवम् यादव नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया शिवम् के पिता श्रीधर यादव का रो रोकर बुरा हाल हो गया उन्होंने रोते हुए बताया की उनके आंखो के सामने उनका लाल डूब गया और वो कुछ ना कर सके जानकारी मिलने तक डूबे हुए बालक का शव बरामद नहीं हो पाया है घटना कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कछवा बाज़ार थाना की पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुट गई है इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।घटना स्थल पर काफी भीड़ जुटी हुई है घटना कि सूचना पाकर मौके पर कछवा नगर पंचायत के चेयरमैन पनधारी कुमार यादव भी पहुंचे और श्रीधर यादव को ढांढस बंधाया ।
Comments