मयंक जोशी ने दिखाई दरियादिली

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
मयंक जोशी ने दिखाई दरियादिली
शनिवार को परिवहन विभाग की बस एवं बोलेरो कार बाराबंकी टोल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । यह दुर्घटना बहुत ही भयानक थी जिसमे बस चालक सहित अन्य महिला की मृत्यु हो गयी व अन्य चार सवार घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त लोगों की पहचान मनोज जायसवाल बीजीपी किसान मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष के परिवार के रूप में हुई है जो कि अम्बेडकर नगर प्रथम के रहने वाले है।
जैसे ही इस दुर्घटना की खबर भाजपा से प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी को मिली वह फौरन ही अपना काम-धाम छोड़ कर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए।
मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर, लखनऊ में जाकर घायलों से मिले व उनका हाल चाल लिया।
इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात की और घायलों के समुचित इलाज के लिए प्रबंध किया।
जोशी ने ईश्वर से मृतक की आत्मा को शांती प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना भी की और कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे।
Comments