मिर्जापुर जिले के मड़िहान में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के मड़िहान में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बाज़ार गांव के पास रोडवेज बस ने मारी टक्कर एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बाज़ार गांव के पास सोनभद्र की तरफ जा रही तेज रफ्तार से रोडवेज की एक बस ने मड़िहान से वापस घर आते हुए बाइक सवारो को टक्कर मार दी थी जिसमे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची मड़िहान थाना पुलिस साथ ही क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन भी मौके पर पहुंचे घायलों को प्राथमिक अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । घटना कल दिनांक 02 अक्टूबर की है आपकी जानकारी के लिए बताते चले की बाइक सवार रजत पुत्र राजेन्द्र उम्र 18 वर्ष साथ में ट्टन्ने खान उम्र लगभग 30 वर्ष एक बाइक पर सवार मड़िहान से घर की तरफ आ रहे थे सोनभद्र की तरफ जाती हुई रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी।मंडलीय अस्पताल में चिकित्सा के दौरान रजत पुत्र राजेन्द्र ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे साथी ट्टन्ने खान की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है । इस घटना से आहत परिजनों में उस समय हड़कंप मच गया जब रजत ने अंतिम सांस ली परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में जैसे सनसनी फ़ैल गई है।
Comments