वाराणसी लखनऊ राजमार्ग रामापुर रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के पास ट्रक पलटी

वाराणसी लखनऊ राजमार्ग रामापुर रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के पास ट्रक पलटी
18/07/2020
प्रतापगढ़ रामापुर रानीगंज
जितेंद्र कुमार वर्मा
वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे चालक की लापरवाही से रामापुर बाजार में रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज के डिवाइडर से टकराकर शिमला मिर्च से लदी ट्रक पलट गई।
हिमांचल प्रदेश से शिमला मिर्च लादकर लोडिंग ट्रक कोलकाता को जा रही थी।
ड्राइवर की पैर की अंगुली कट गई है और शरीर मे काफी चोटें आई।
संवाददाता ने बताया कि दोनो ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गये हैं, ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा क्षत्रिग्रस्त हो गया है।
ड्राइवर से बातचीत करने के बाद पता चला कि मामला सुबह भोर के 4:00 बजे का है नींद आने लगी थी और आंख जैसे ही बन्द हुई हम अपने आपको को नियंत्रित न कर सकें और ट्रक ओवर ब्रिज के डिवाइडर से टकराकर नीचे की ओर जा गिरी।
ट्रक के कई अलग अलग भाग और डीजल टैंक, चक्के सब सड़क पर जा गिरे और पूरा सड़क जाम हो गया, जिससे वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की आशंका बनी रही। दुर्घटना स्थल पर छात्र नेता सूरज उपाध्याय, प्रिंस जायसवाल, रिंकू यादव, मीडिया प्रभारी राजू, व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments