चलती स्विफ्ट कार लगी आग, कार मे सवार दंपति और बच्चो ने कूद कर बचाई जान

(काल्पनिक चित्र)
Crime News Apradh Samachar
prakash prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
report, vikram pandey
चलती स्विफ्ट कार लगी आग, कार मे सवार दंपति और बच्चो ने कूद कर बचाई जान, कार हुई जल कर ख़ाक
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर देर शाम सेक्टर-150 के पास चलती हुई स्विफ्ट कार में अचानक चिंगारी फूटी और देखते–देखते कार आग का शोला बन है। हादसे के वक्त कार में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा था। इन सभी लोगों ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहां से गुजर रहे लोगो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना भी दिया। सूचना मिलने मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
कार से निकलता धुआँ बता रहा है फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्विफ्ट कार जल कर खाक हो चुकी थी, गौतमबुद्ध नगर सीएफ़ओ अरुण कुमार ने बताया की स्विफ्ट कार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रही थी। कार को दीपक शर्मा पुत्र ओपी शर्मा चला रहे थे। वह फरीदाबाद के सेक्टर-8 के रहने वाले हैं। कार में दो पुरुष, दो महिला और एक 11 माह का बच्चा था। जब गाड़ी सेक्टर-150 के पास पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई। वायरिंग शॉर्ट होने से कार के इंजन से आग लगी थी। दीपक शर्मा ने इस हादसे के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम और फायर सर्विस को दी। पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर टेंडर ने आकर गाड़ी में लगी आग को बुझाया है, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि कार सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Comments