ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खराब खड़े ट्रक से टक्कराया

Accidental News, Hindi News
Prakash Prabhaw News
ग्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खराब खड़े ट्रक से टक्कराया
ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को पुलिस ने भारी मशक्क्त के बाद निकाला, हालत गंभीर
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खड़े दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही फंस गए, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेडकर्मियो ने भारी मशक्कत के बाद उन्हे निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है यहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसे के बाद ट्रक की दशा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह हादसा इतना भीषण था हादसे के बाद ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर उस में फंस गया. जबकि खराब खड़े ट्रक के ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हो गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और थाना ईकोटेक-1 पुलिस मौके पर पहुंच गई और रस्सियों के सहारे बांधकर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और दोनों की हालत को देखते हुए उन्हे स्पेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर टुनटुन कुमार पुत्र रामनंदन सिंह के पैर व सिर में गम्भीर चोटे आई हैं तथा खड़े हुए ट्रक के ड्राइवर राजकुमार को चोटें आई हैं।
Comments