अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत दो दोस्तों की मौत

अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत दो दोस्तों की मौत

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ। 

अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत दो दोस्तों की मौत

रिपोर्ट - सरोज यादव 


मोहनलालगंज कोतवाली अन्तर्गत में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक अधिवक्ता समेत दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में पहली घटना इन्द्रजीत खेड़ा मोड़ के निकट बीती रात करीब 12 बजे की है जिसमें मऊ गांव निवासी शिवराम का 26 वर्षीय पुत्र सुशील अपने दोस्त गांव के ही अचल बाजपेई उर्फ राहुल बाजपेई पुत्र अशोक बाजपेई उम्र करीब 30 वर्ष के साथ उनकी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 32 एफसी 0284 से इंद्रजीत खेड़ा से वापस घर मऊ आ रहे थे। कि उसी दौरान मोहनलालगंज से गोसाईगंज की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक नंबर यूपी 43 टी 5758 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर इंद्रजीत खेड़ा मोड़ पर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे वादी के पुत्र सुशील व अचल उर्फ राहुल बाजपेई को गंभीर चोटें आई थीं। और उनकी मोटरसाइकिल ट्रक में फंसने की वजह से कुछ दूर घसीटते चले गए।और बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज हेतु सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया था। जहां वादी द्वारा अपने पुत्र को सिग्मा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वादी के पुत्र सुशील उम्र करीब 26 वर्ष की मृत्यु हो गई।


वहीं दूसरी ओर गंभीर हालत के चलते अचल उर्फ राहुल बाजपेई को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था लेकिन ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में  ही अचल की भी मृत्यु हो गई।


वहीं हादसे में मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों दोस्तों की मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया राहुल चार बहनों में अकेला भाई था जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी इकलौते बेटे के गम में माता पिता रो-रो कर बेसुध हो गए वही सुशील के दो बेटे आदेश व रितेश एवं एक बेटी रितिका पत्नी सरोज का रो रो कर बुरा हाल हो गया है पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है । वहीं दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी की है जिसमें मोहनलालगंज तहसील में कार्यरत लेखपाल संदीप त्रिपाठी ने तहरीर दी है कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उनका छोटा भाई प्रदीप कुमार त्रिपाठी जो कि पेशे से अधिवक्ता है रोजाना की तरह अपने घर से मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 जीडी 9362 से तहसील मोहनलाल गंज आ रहा था कि तभी उजाला अस्पताल सिसेंडी के पास पहुंचते ही मोहनलालगंज की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 32 क्यू एन 1509 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा पिकअप गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।


जिससे वादी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज हेतु सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया । जहां पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा वादी के भाई प्रदीप कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू को मृत घोषित कर दिया गया।


पुलिस ने दोनों मार्ग दुर्घटनाओं में मृत हुए तीनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर दुर्घटना कारित करने वाले चालकों के खिलाफ लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का मकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *