अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

PPN NEWS
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के माधौखेड़ा गांव के सामने लखनऊ-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक साइकिल सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया। जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पुरसेनी गांव में रहने वाला 37 वर्षीय श्रीकेशन पुत्र स्व० ननकहू रविवार को साइकिल पर सवार होकर किसी काम से मोहनलालगंज गया था।
काम निपटाकर घर वापस लौटते समय दोपहर करीब दो बजे ननकहू जैसे ही माधौखेड़ा गांव के निकट बीसीसी हाइट्स के सामने पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने श्रीकेशन की साइकिल में टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रीकेशन को आई चोटों के इलाज हेतु पुलिस द्वारा सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेकिन दौराने इलाज ट्रामा सेंटर में श्रीकेशन की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के मुताबिक फिलहाल उक्त घटना के संबंध में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
मृतक के शव का पंचायतनामा उपनिरीक्षक श्री कप्तान सिंह द्वारा भरा गया है। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments