सड़क हादसे में मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा गांव, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
सड़क हादसे में मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा गांव, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम,
मांगा 25 लाख रूपये मुआवजा
एसीपी व नायब तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम।
मोहनलालगंज में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने घटना के दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने 25 लाख रूपए मुआवजे की मांग उठाई। इस दौरान सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से परिवार वालों की झड़प हुई। शव की छीना झपटी भी मची। इस आपाधापी के बाद करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार कीरत सेन के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
गौरतलब हो कि बीते मंगलवार की देर शाम कानपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से डेहवा ग्राम में रहने वाले रामशंकर के इकलौते बेटे परचून दुकानदार शिव कुमार की ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं शिवकुमार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर सड़क के किनारे पलट गया था। जिसमें ट्रक चालक प्रवीण और उसका खलासी भूपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
वहीं मोहनलालगंज पुलिस द्वारा मृत युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन बुधवार को जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव गांव पहुंचा मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर मृतक के शव को रख कर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद नवागत एससीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, नवागत कोतवाल कुलदीप दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे।
लेकिन मृतक के परिजनों ने 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बावजूद भी ग्रामीण हंगामा करते रहे। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे व प्रदर्शन के दौरान कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जिसमें आर्मी, वायुसेना समेत काफी संख्या में अन्य वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कीरत सेन द्वारा मृतक के परिजनों को आवासीय पट्टे व सीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका और पुलिस प्रशासन ने राहत की साँस ली।
Comments