तेज रफ्तार मदरसन की बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी

Prakash Prabhaw News
नोएडा
तेज रफ्तार मदरसन की बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी, बस का चालक मौके से फरार
धौलाना से स्टाफ लेकर नोएडा मदरसन फैक्ट्री पर आ रही मदरसन की बस थाना सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार एक 20 वर्षीय युवती मौत हो गई है और आधा दर्जन युवतियां घायल हो गईं.
सूचना मिलते ही मौके थाना सुरजपुर की पुलिस और अलाधिकारी पहुँच गये और रेस्क्यू कर घायलों नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. बस का चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है.
तिलपता गोल चक्कर के पास पलटी पड़ी हुई बस सुबह साढ़े पांच बजे धौलाना से स्टाफ लेकर नोएडा मदरसन फैक्ट्री पर आ रही थी, बस में 25 से 30 लड़कियां बस में सवार थी बस की रफ्तार काफी तेज थी जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई जिसके के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.
सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर लड़कियों को रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें से 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई. बाकी को प्राथमिक उपचार करा कर भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बस को क्रेन से साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है। पुलिस हादसे की जाँच कर रही हैं।
Comments