तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दो घायल
PPN NEWS
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दो घायल एक घायल की हालत नाजुक मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ तिराहे पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहाँ एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उक्त मार्ग दुर्घटना लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर स्थित फुलवरिया मोड़ पर घटित हुई। निगोहां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मस्तीपुर के मजरे टिकरा गांव निवासिनी निर्मला देवी पत्नी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में शिकायत की है कि उनके पति ओमप्रकाश पुत्र छतरपाल 14 फरवरी 2023 को शाम करीब 4 बजे हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 बीआर 1287 से सवार होकर आ रहे थे जिसे शिवनारायण पुत्र शत्रोहन निवासी बाछूपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली चला रहे थे और उनके पति ओमप्रकाश पीछे बैठे थे।
तभी मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही वैगनआर कार संख्या यूपी 32 जेएन 6441 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार मेरे पति ओमप्रकाश और शिवनारायण गिर पड़े और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। और कार चालक मौके से कार समेत फरार हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद उसके पति का इलाज आशीर्वाद हॉस्पिटल साउथ सिटी में चल रहा है।
उनके पति अभी तक कोमा में हैं जहाँ उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी दो नाबालिग बेटियां भी हैं। जिनका विवाह नहीं हुआ है।
वहीं इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Comments