कार चालक समेत तीन की मौत।
- Posted By: Alopi Shankar
- एक्सीडेंट
- Updated: 18 November, 2020 20:58
- 1514

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - सुरेश चंद्र मिश्रा
कार चालक समेत तीन की मौत।
कोरांव/प्रयागराज। बुधवार की प्रातःकाल एक वैगनआर कार जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई, टक्कर होने के पश्चात अचानक कार में आग लग गई जिस कारण उसमें बैठे सभी लोगों की आग से जलकर मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी आईटीआई के नजदीक महुआरी गांव के निवासी अनिल सिंह पुत्र अमृतलाल एवं उनकी पत्नी सुमन सिंह तथा ड्राइवर पिंटू के साथ एक शादी में सम्मिलित होने के लिए मंगलवार की शाम को कोरांव गए थे। शादी समारोह से वापसी में बुधवार की भोर में उनकी गाड़ी जैसे ही पसना और जवाइन कला गांव के नजदीक स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज के नजदीक पहुंची थी अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगने से कार में अचानक आग लग गई जिस कारण उसमें सवार ड्राइवर सहित दोनों लोगों की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर कोरांव इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुलग रही कार पर पानी डालकर आग बुझवाई। आग बुझाने के पश्चात इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर मृतक व्यक्तियों की पहचान हो पाई है। उक्त व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर भेज दिया गया है।
Comments