डीसी एम से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत, चालक घायल

पी पी एन न्यूज
डीसी एम से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत, चालक घायल
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/फतेहपुर
औंग कस्बे स्थित पुलिस थाने के ठीक सामने डी सी एम से कुचलकर एक लगभग 60 वर्षीय अधेड़ महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार टेढ़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव निवासी केमाला 60 वर्षीय पत्नी स्वर्गीय बाबू लाल पटेल अपने पारिवारिक भतीजे कमलेश पुत्र जागेश्वर के साथ बाइक से बैरागी खेड़ा गाँव जा रही थी। तभी जैसे ही बाइक सवार औंग कस्बे स्थित थाने के सामने पहुँचे। बाइक सड़क में बने ब्रेकर में उछल गई। फलस्वरूप बाइक की पिछली सीट में सवार अधेड़ महिला केमाला सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
जिनको राहगीर जब तक उठाते तब तक कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डी सी एम गाड़ी महिला को कुचलते हुए निकल गई। फलस्वरूप महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकी डी सी एम चालक गाड़ी को घटनास्थल से कुछ दूर पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डी सी एम को ले जाकर थाने में खड़ा करवा दिया।आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
मामले के बावत औंग थाना प्रभारी ने बताया कि म्रतका के भतीजे की दी हुई तहरीर के आधार पर फरार डी सी एम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार डी सी एम चालक की तलाश की जा रही है।
Comments