बस गाड़ी चालक ने डी सी एम में पीछे से मारी टक्कर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
बस गाड़ी चालक ने डी सी एम में पीछे से मारी टक्कर, शीशा टूटा, नही हुआ कोई हताहत
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौकी से कुछ दूरी पर सिधौली वाया महमूदाबाद रोड पर बाबा कुटिया के पास में सिधौली की ओर आगे जा रही डी सी एम गाड़ी में पीछे से प्राइवेट बस चालक ने रोड पर गाड़ी क्रॉस करते समय अचानक बस चालक ने पीछे से टक्कर मार दी । जिसमे बस का शीशा टूट कर रोड पर बिखर गया।
बस में काफी संख्या की मात्रा में यात्री भी बैठे हुए थे। जिसमें किसी भी यात्री कोई नुकसान नहीं पहुंचा। और वही पर डी सी एम चालक से बात की गई । तो डी सी एम चालक ने बताया कि मैं तो आगे आगे रोड पर जा रहा था। और मेरी गाड़ी के आगे रोड पर इधर उधर धूम रहे आवारा जानवर (सांड) के साथ साथ दो अन्य लोग भी आ गए। जिन्हें बचाने के लिए मैने हल्का ब्रेक लिया और पीछे से आ रही बस ने मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमे बस का शीशा टूट गया।
मेरी गाड़ी व बस से कोई भी हताहत नही हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बस चालक व डीसीएम चालक ने आपस मे मिल जुलकर सुलह समझौता कर के दोनों गाड़ी चालक सिधौली की ओर चले गए। और खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही नही हुई।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments