बुलेट व स्पलेंडर में आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर तीन घायल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
बुलेट व स्पलेंडर में आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर तीन घायल।
अमेठी/तिलोई बताते चलें मामला सेमरौता से तिलोई जाने वाले रोड भवानी नगर का है जहां पर सूत्रों के मुताबिक विकास सिंह निवासी ग्राम पुंडा अपनी निजी बाइक स्प्लेंडर प्लस से सेमरौता से तिलोई की तरफ जा रहा था तभी तिलोई की तरफ से अरहे अजीत मिश्रा व अपनी पत्नी पदमा मिश्रा के साथ अपनी बुलेट बाइक से आ रहे थे तभी दोनों बाइको में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई टकराव जोरदार होने के कारण दोनों बाईके क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई जिस पर मौके सैकड़ों की संख्या में राहगीर इकट्ठा हो गए और राहगीरों की मदद से एंबुलेंस को फोन किया तत्काल एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया जहां पर उनका उपचार शुरू किया गया.
Comments