बस व ट्रेलर की भिड़ंत में आधादर्जन घायल

बस व ट्रेलर की भिड़ंत में आधादर्जन घायल
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट , कमलेन्द्र सिंह
थरियांव/ फतेहपुर
रविवार को थरियांव थाना क्षेत्र के हँसवा मोड़ तिराहे के समीप रोडवेज बस व ट्रेलर की भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर प्रयागराज डिपो की रोडवेज बस जिसे खागा निवासी चालक प्रकाश सिंह चला रहा था। रविवार दोपहर को लगभग 39 सवारियाँ भरकर प्रयागराज से फतेहपर लौटते समय जैसे ही बस थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित हँसवा मोड़ तिराहे के नजदीक पहुँची फतेहपुर की ओर से प्रयागराज जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। फलस्वरूप चालक प्रकाश सिंह व परिचालक राजेन्द्र सिंह समेत लगभग आधा दर्जन सवारियाँ गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
Comments