बुलेरो की टक्कर लगने से दो बाइकों में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल

बुलेरो की टक्कर लगने से दो बाइकों में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल
पी पी एन न्यूज
(प्रदीप सिंह)
खागा/फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित रेलवे अंडरब्रिज के पास शुक्रवार देर रात बुलेरो की टक्कर लगने से दो बाइकों में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के टेसाही (खुर्द) गाँव निवासी राजकरन पासवान (23) वर्षीय व महेश पासवान (25) वर्षीय जो कि आपस मे पारिवारिक हैं।
दोनो एक ही बाइक में सवार होकर खागा कस्बे बाजार करने आये थे। जहाँ से वापस लौटते समय देर रात जैसे ही बाइक सवार किशनपुर रोड पर बने अंडरब्रिज के पास पहुँचे तभी किशनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
फलस्वरूप बाइक अनियंत्रित होकर बगल से ओवरटेक कर निकल रही बाइक जिसमें कोतवाली क्षेत्र भवानीपुर गाँव निवासी नागेन्द्र पाल (35) वर्षीय सवार था भिड़ गई। फलस्वरूप दोनो बाइकों में सवार राजकरन, महेश व नागेन्द्र पाल गम्भीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये। हादसा होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने निजी साधन की सहायता से तीनों घायलों को आनन फानन इलाज के लिये हरदो अस्पताल भेजवाया।
जहाँ चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। स्वजनों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक तीनो घायलों की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई थी। बुलेरो चालक को पुलिस ने मय बुलेरो गाड़ी घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलेरो चालक को बुलेरो समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों के स्वजनों की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments