बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर मकान में घुसी

बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर मकान में घुसी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
घटना थाना आरसीमिशन क्षेत्र के मोहल्ला रेती का है
जहां बाइक की टँकी फटने से बस व बाइक में लगी भीषण आग
शाहजहांपुर डिपो की तेज़ रफ़्तार बस बनी बाइक सवार के लिए आफ़त तेज़ रफ़्तार बस दिल्ली आनन्द बिहार से शाहजहांपुर आ रही थी जहां बस बाइक सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई। जिससे बस के नीचे आई बाइक की टँकी फटने से उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग बुझाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरुवार को सुबह 10:30 बजे शाहजहांपुर डिपो की बस यूपी 27 टी 8643 दिल्ली के आनन्द बिहार से आ रही थी। जो रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर रेती में रेती की ओर से आ रहे बाइक सवार शाहजहांपुर समाचार विनायक मिश्रा पत्रकार रोजा की पल्सर बाइक सड़क पर फिसल गई जिससे सामने से आ रही बस ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अभिताभ तिवारी के मकान में घुस गई। वही पल्सर बाइक बस के नीचे आ गई। जिससे बाइक की टँकी फटने से बाइक व बस में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारी और गाड़ियां जहां उन्होंने बस की आग को बमुश्किल बुझा पाया। वही रौजा थाना क्षेत्र के रौजा निवासी पत्रकार विनायक मिश्रा व उनका पुत्र घायल हो गया है। जिसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Comments