बच्चे को बचाने में कार पलटी कार की टक्कर 7 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

PPN NEWS
बच्चे को बचाने में कार पलटी कार की टक्कर 7 वर्षीय बच्ची की हुई मौत
अबूशहमा
कैसरगंज बहराइच लखनऊ मार्ग पर ,बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही किया सेल्ट्स कार संख्या यू पी 32 एल एफ 8305 अपेक्स स्कूल के पास एक बच्ची के अचानक सामने आ जाने पर कार दुर्घटना ग्रस्त संभारपुरवा के पास हो गयी जिसमे बच्ची साबरीन पुत्री महमूदुलरहमान निवासी कंदेला थाना कैसरगंज बहराइच उम्र 07 वर्ष की मृत्यु हो गयी।
जबकि सड़क किनारे कार उपरोक्त के चले जाने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी एवं उसमे सवार ड्राइवर कृष्णगोपाल व अन्य 04 सवारियों को मामूली चोटें आई है।जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
थानाध्यक्ष कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ड्राइवर व कार को थाने पर लाया गया है।
मृतक बच्ची शबरीन का शव पंचायतनामा कर पोस्टमॉर्टेम हेतु भिजवाया गया है। मृतक बच्ची की मां शमा की ओर से अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments