बुआ की बेटी की 'चौथी' से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

बुआ की बेटी की 'चौथी' से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

मजदूरी कर पिता और तीन छोटे भाई-बहनों का पेट पालने वाले सरबजीत ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, घर का इकलौता कमाने वाला था।

एक साल पहले माँ का देहांत हुआ था, अब इकलौते बेटे के जाने से पठानखेड़ा निवासी परिवार हुआ बेसहारा।

काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवरी टोल प्लाजा के निकट एक भीषण सड़क हादसे ने पठानखेड़ा निवासी एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए 25 वर्षीय युवक सरबजीत की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।


सरबजीत अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। उसके तीन छोटे भाई-बहन हैं, अमरजीत (14), संजीत (10), और सौम्या (7)। लगभग एक साल पहले ही उसकी माँ का देहांत हो चुका था, जिसके बाद वह मजदूरी करके अपने पिता हरीराम और छोटे भाई-बहनों का भरण-पोषण कर रहा था। उसके जाने से परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है।

सरबजीत, पुत्र हरीराम, मोटरसाइकिल पर सवार था और असरत पुर जंगल मऊ (चौगड़ा खेड़ा) मोहान से अपने बुआ की लड़की की 'चौथी' की रस्म पूरी कर घर वापस लौट रहा था। तभी उसकी टक्कर दूसरी बाइक से हो गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। गंभीर रूप से चोटिल सरबजीत को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ उसके ममेरे भाई अंकुश और पिता मौजूद थे। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल हुआ दूसरा बाइक चालक नगेंद्र (उम्र करीब 24 वर्ष), निवासी मेहंदी नगर को उनके पारिवारिक जन तुरंत इलाज हेतु अपने साथ ले गए हैं। उनकी स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है।

पुलिस ने अब इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *