अज्ञात वाहन की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- एक्सीडेंट
- Updated: 30 May, 2022 09:36
- 1125

PPN news
कौशाम्बी। 29/05/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
अज्ञात वाहन की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत
कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलाहा के समीप जीटी रोड पर वाहन की टक्कर से भट्ठा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। भट्ठा मजदूर को टक्कर मारने के बाद मौके से वाहन लेकर चालक फरार हो गया। सूचना पाकर महंगांव चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा लिखकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी कृष्णा पुत्र स्व बैजनाथ उम्र लगभग 55 वर्ष रसूलाबाद उर्फ कोइलाहा स्थित भट्ठा में मजदूरी कर परिवार का पालन - पोषण करता था। दिनभर काम करने के बाद किशन लाल शाम 6 बजे काजीपुर बाजार जा रहे थे, लेकिन रसूलाबाद उर्फ कोइलाहा के समीप जीटी रोड पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से आकर टक्कर मार दिया जिससे किशन लाल की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। किशन लाल के मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिवारजनों के बीच कोहराम मच गया।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments