अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
- Posted By: Alopi Shankar
- एक्सीडेंट
- Updated: 8 December, 2020 17:04
- 1265

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सोरांव/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के बेचू का पूरा गांव निवासी एक युवक अपनी बाइक से खेत से काम कर घर वापस लौट रहा था तभी सेवईथ हाजीगंज रोड पर बेचू का पूरा गांव के सामने एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, पास पड़ोस के लोग पहुंच इलाज हेतु पास के एक नर्सिंग होम में ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में अज्ञात वाहन व ड्राइवर के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है।
बताया जाता है कि सुनील कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष सोमवार को बाइक से अपने घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार एक वाहन की चपेट में आ गया और घायल हो गया पास पड़ोस के लोगों ने इलाज हेतु एक नर्सिंग होम ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर भाई सुशील कुमार ने अभियोग पंजीकृत कराया है, वहीं सुनील कुमार की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।
Comments