अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

PPN NEWS
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भदेसुआ मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। शनिवार की देर शाम मौरावां भदेसुआ मोड़ के पास सुल्सामऊ हिलगी निवासी बद्री प्रसाद(65) अपनी साइकिल पर सवार होकर सिसेंडी से अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उन्हें ले जाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहाँ डॉक्टरों ने बद्रीप्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफेर किया लेकिन रात को मेडिकल कालेज ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
Comments