सिपाहियों को गश्ती के दौरान अराजकतत्वों ने ईंट पत्थर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

अराजकतत्वों के हमले से कोबरा पुलिस के सिपाही घायल
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
बिन्दकी / फतेहपुर
बिन्दकी कोतवाली में तैनात कोबरा पुलिस के दो सिपाहियों को गश्ती के दौरान अराजकतत्वों ने ईंट पत्थर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये।
फरार अराजकतत्वों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस की कोबरा टीम में तैनात दो सिपाही रवि व ब्रजेश कुमार देर रात बाइक से गस्त पर निकले थे। इसी दौरान जैसे ही बाइक सवार सिपाही पुरानी बिन्दकी मुहल्ला के पास पहुँचे तभी दो युवक अंधेरे में संदिग्ध अवस्था मे बैठे दिखाई दिये।
जिस पर सिपाहियों ने दोनों को पूंछतांछ के लिये अपने पास बुलाया। लेकिन दोनों युवकों ने सिपाहियों के नजदीक आने की बजाय उन पर ताबड़तोड़ ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया।
फलस्वरूप दोनो सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी कोबरा बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।
घायल सिपाहियों ने घटना की सूचना कोतवाली में दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिये बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के बाद दोनों सिपाहियों की हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया।
मामले के बावत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों अराजकतत्वों (हमलावरों) को सिपाहियों ने पहचान लिया था। फरार दोनो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Comments