जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों का हमला

prakash prabhaw news
जम्मू-कश्मीर
ब्यूरो रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों का हमला
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला थम नहीं रहा है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं। इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गयी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि तीन जवान घायल हो गए है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बताते चले कि जिस हिसाब से भारतीय सेना इन आतंकवादियों का सफाया कर रह है वो दिन दूर नहीं जब घाटी में एक भी आतंकी जीवित नहीं बचेगा। हो सकता है इस घटना से आतंकवादियों में खलबली मच गयी हो। इस खलबली को लेकर लोगों के दिल में डर पैदा करने और घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठनों की ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हो लेकिन सेना के मजबूत इरादों की वजह से इन आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है।
Comments