सास ने की दामाद की लाठी डंडो से पीट पीट कर की हत्या
crime news, apradh samachar
prakash prahaw news
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
सास ने की दामाद की लाठी डंडो से पीट पीट कर की हत्या
रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के पासी टूसी गाव में उस वक्त सनसनी मच गई जब मामूली बात पर सास द्वारा दामाद की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आरोपी सास को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक अजय अपनी ससुराल में ही रहता था और बीती रात उसका पत्नी से मामूली कहासुनी हो गई फिर क्या पास में खड़ी मृतक की सास धन्नो ने लाठी डंडो से मृतक अजय के सर पर प्रहार कर दिया जिससे मृतक की मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही आरोपी सास को हिरासत में ले लिया है। वी मृतक की पत्नी की माने तो हम दोनों में खाना खाने को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई थी जिस पर मेरी माँ ने डंडो से मेरे पति के सर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
वही आरोपी सास की माने तो बेटी और दामाद। में विवाद हो रहा था मैंने सर पर हल्के से डंडा मारा जिससे सर फट जाने से उसकी मौत हो है है।
वही पुलिस की माने तो सास द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिली है मौके जाने से पता चला कि मामूली कहा सुनी में सास द्वारा डंडो से मृतक के सर पर प्रहार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई है। आरोपी सास को हिरासत में ले लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Comments