ग्राम पंचायत रहमत नगर के प्रधान उमेश वर्मा ने किया मास्क का वितरण
- Posted By: Admin
- टेक्नोलॉजी
- Updated: 10 April, 2020 23:14
- 4454
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ग्राम पंचायत रहमत नगर के प्रधान उमेश वर्मा ने किया मास्क का वितरण
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहमत नगर के प्रधान उमेश वर्मा ने ग्राम पंचायत में आने वाले गांव मदारपुर सिफत नगर रहमत नगर मैं मास्क वितरण किया तथा ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर से छिड़काव किया तथा उन्होंने पीएम फंड अपनी निजी संपत्ति से ₹2100 का योगदान किया तथा अभी जो मजदूर पलायन कर रहे थे उनके लिए सरकारी स्कूलों में रहने की व्यवस्था की प्रधान जीने कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तथा लोगों को जागरूक कर रहे हैं सभी लोगों से मिलकर कोरो ना के बारे में बता रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं प्रधान उमेश वर्मा के साथ अपना दल एस युवा मंच जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल प्रधान जी के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम सब लोगों को मिलकर कोरो ना को हराना है।
Comments