सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ़
21. 07. 2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जनपद में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को आज थाना महेशगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।महेशगंज थानाक्षेत्र के ऐधा, हीरागंज गांव निवासी आसिफ बीते दिनों तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया था।
इस युवक के प्यार के चक्कर मे फंसी एक युवती जिसका अश्लील वीडियो भी बनाकर किया था वायरल, फोटो और वीडियो वायरल होते ही महेशगंज पुलिस हुई सक्रिय। पुलिस आरोपी की तलाश में उसी दिन से जुटी थी जिस दिन फोटो हुआ था वायरल। आज सुबह हीरागंज के अंजनी पुल के पास से महेशगंज थाने के उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी आसिफ और आरोपी के साथी मनोज कुमार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया ।
Comments