सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध समाजवादी पार्टी ने साईकिल यात्रा के माध्यम से चलाया जन जागरण अभियान

प्रतापगढ़
21. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध समाज वादी पार्टी ने साईकिल यात्रा के माध्यम से चलाया जन जागरण अभियान ।
प्रतापगढ़ में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर 245 बाबागंज विधानसभा के अंतर्गत लखपेड़ा भवानीगंज से प्रारंभ होकर कोटा भवानीगंज,भवदास पुर,जयचंन्दपुर,रायकाशीपुर,भरतगढ़,शुक्लन का पुरवा,बाबागंज नई बाजार होते हुए पुनः लखपेड़ा भवानीगंज तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए साइकिल यात्रा के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया।
साथ ही समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र भी वितरण किया गया। क्षेत्र की जनता को अवगत कराया गया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से किसान,व्यापारी,छात्र सारे लोग त्रस्त हैं,पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में बढ़ोतरी के कारण भी किसान आत्महत्या कर रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव भागीरथी यादव,विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव ने की,इस दौरान विनीत कुमार यादव,बैजनाथ पाल, प्रमोद पासी,लक्ष्मीकांत यादव,पितई मौर्या,मोहित,किशन लाल सरोज,विक्रम,दीपक, कृष्ण, शिव कुमार पटेल, प्रवीण निर्मल,परवेज आलम, तौसीफ अहमद,बाबा पटेल, दिलीप पटेल,फैजान अहमद, बंशी पासी,विपिन सरोज, जीत लाल पाल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments