डिप्रेशन के शिकार युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
                                                            crime news apradh samachar
PPN NEWS
डिप्रेशन के शिकार युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली अन्तर्गत धरमावतखेडा गांव में रहने वाले डिप्रेशन के शिकार एक युवक ने शुक्रवार की देर रात फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहनलालगंज के धरमावत खेड़ा गांव का रहने वाला सुजीत कुमार पुत्र स्व० नन्दकिशोर अपने चाचा सुरेन्द्र पाल पुत्र राधेलाल के साथ रहता है। परिजनो की माने तो सुजीत करीब 8 बजे शाम को अपने खेतों की ओर जाने की बात कह कर निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देर रात तक इधर उधर तलाशते रहे।
लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो थकहार कर लौट आए। वहीं दूसरे दिन शनिवार की भोर पहर सुरेन्द्र पाल को गाँव वालो के माध्यम से इंद्रजीत खेड़ा पेट्रोल पंप के पीछे खेत में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटके होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर देखा तो भतीजे का शव देखकर उनके होश उड़ गए । देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी।
सुरेन्द्र पाल के अनुसार उनका भतीजा पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।
मृतक के चाचा सुरेन्द्र पाल ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या की घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments