यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने मोहनलालगंज के जबरौली में तालाब निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

PPN NEWS
यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने मोहनलालगंज के जबरौली में तालाब निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
चेयरमैन ने गौशाला और खेल मैदान का किया निरीक्षण
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पहले हम सभी लोग कुओं से शुद्ध पानी लाकर पीते थे जो अब सूख गए हैं। अमृत सरोवर तालाब के जरिए जल स्तर को ऊंचा करने के साथ-साथ जल का संचय कर पर्यावरण को भी शुद्ध किया जाएगा। जीवन अच्छा चले और आने वाली पीढ़ी का भी जीवन सुखमय हो इसके लिए बेहद जरूरी है कि हम सभी लोग मिलकर जल का संरक्षण करे।
राजधानी लखनऊ के विकास खंड मोहनलालगंज में अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जल जीवन योजना के तहत 26 लाख 16 हजार रूपये की लागत से 26.1 एकड़ में निर्मित कराए जा रहे तालाब निर्माण के लिए बुधवार को जबरौली गांव पहुंचे मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन के साथ नारियल फोड़कर भूमि पूजन करने के साथ ही तालाब की भूमि पर फावड़ा मारकर योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। हमारे जीवन में स्वच्छ जल एक बहुत बड़ी चुनौती है और उसी चुनौती को पूरा करने में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है।
चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण कार्यक्रम चलाकर श्रमिकों किसानों आर्थिक रुप से गरीब नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना का शुभारंभ कर उनको रोजगार देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों, महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है क्योंकि देश की 70% आबादी गांव में रहती है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी और उ.प्र. के होनहार मुख्यमंत्री योगी जी का मानना है कि जब देश का ग्रामीण क्षेत्र विकसित होगा तभी समृद्धशाली भारत का निर्माण संभव है।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण कर जबरौली गांव में नवनिर्मित खेल मैदान और गौशाला का निरीक्षण कर गौ सेवा भी की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ग्राम प्रधान जबरौली रेनू अवस्थी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी, ग्राम प्रधान भसंडा ललित शुक्ला, पूर्व प्रधान रमेश गौड़, पूर्व प्रधान प्रदीप द्विवेदी, भाजपा मंडल महामंत्री अंजनी शुक्ला, महिला मोर्चा की निशा सिंह, राहुल सिंह, सुशील सिंह, राम लखन लोधी, अभय सिंह, प्रदीप सिंह, खंड विकास अधिकारी निशांत राय, एडीओ पंचायत अशोक यादव, तकनीकी सहायक रामजी पटेल व राज किशोर शुक्ला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी ग्रामीण नागरिक, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments