यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन के साथ सिसेंडी शक्ति केन्द्र में जुटेंगें हजारों योग साधक

PPN NEWS
यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन के साथ सिसेंडी शक्ति केन्द्र में जुटेंगें हजारों योग साधक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाने पर जोर दिये जाने के बाद प्रदेश में 75,000 स्थानों पर होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम से आमजन व सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाना चाहिए। मंत्री अपने प्रभार वाले मंडल के किसी जिले में प्रतिभाग करेंगे। जहां मंत्री उपस्थित नहीं हो सकेंगे, वहां नोडल अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही भाजपा संगठन द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी योग दिवस कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।
इसी क्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक अन्तर्गत सिसेंडी कस्बे में स्थित शक्ति केन्द्र पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मंगलवार 21 जून को प्रातः 07 बजे से प्रारंभ होने वाले योग कार्यक्रम में तिवारी के साथ भारी संख्या में शक्ति केन्द्र में रहने वाले भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग योग साधना में सम्मिलित होकर योग करेंगें।
वहीं यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी से अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है।
Comments